Indian Skipper Virat Kohli has been vaccinated for COVID 19 on Monday. Virat Kohli has shared a insta story of him taking the shot. Virat Kohli has also urged the nation to get vaccinated as soon as possible. Virat Kohli joins Shikhar Dhawan, Ajinkya Rahane and Umesh Yadav to get vaccinated for Coronavirus.
Indian Team के कप्तान Virat Kohli ने Coronavirus के टीके का पहला डोज लगवा लिया है। भारतीय कप्तान Virat Kohli ने Corona के संक्रमण से बचने के लिए Monday को ये महत्वपूर्ण कार्य किया। Virat Kohli ने अपने इस्टा स्टोरी पर Vaccine की पहली डोज लेते हुए तस्वीर शेयर की है। Vaccine लेने के साथ ही भारतीय कप्तान ने देश के हर एक नागरिक को अहम सलाह भी दी है। दरअसल Virat Kohli ने लोगों से अपील की है कि जितना जल्दी हो सके, Vaccine लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें।
#CoronavirusIndia #ViratKohli #TeamIndia